
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.)। शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप आज तहसील हर्रैया सभागार में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये नागरिकों ने अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिलाधिकारी ने प्रत्येक शिकायत को गम्भीरता को सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 59 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से मौके पर 07 निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिन समस्याओं का समाधान मौके पर नही हो सका है उसका संबंधित अधिकारी प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से करे ताकि शिकायतकर्ताओं को वास्तविक राहत मिल सकें। उन्होने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि विवादों एवं नामांत्रण संबंधी मामलों में अनावश्यक विलम्ब न किया जाय तथा न्यायसंगत समाधान सुनिश्चित हो।

समाधान दिवस में उपस्थित पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित शिकायतों का त्वरित व न्यायसंगत समाधान सुनिश्चित किया जाय तथा शिकायतकर्ताओं से सरल व व्यवहारपूर्ण तरीके से उनके समस्याओं को जाने। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, सीवीओ डा. अरूण गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, क्षेत्राधिकारी पुलिस स्वर्णिमा सिंह, जिला सेवा योजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, डीएचओ अरूण त्रिपाठी, ए-आर-कोआपरेटिव आशीष श्रीवास्तव, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, डीपीआरओ धनश्याम सागर सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।





