
बस्ती (उ. प्र.)। शीतलहर के दृष्टिगत मंडलायुक्त अखिलेश सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती निशा सिंह द्वारा मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। इस दौरान कटेश्वर पार्क तथा अस्पताल चौराहा सहित आसपास के क्षेत्रों में लगभग 20 जरूरतमंद लोगों को कंबल प्रदान किए गए।

मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने कहा कि ठंड के इस मौसम में असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को राहत पहुंचाना हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता करें। कम्बल वितरण के दौरान स्थानीय लोग उपस्थित रहे तथा इस पहल की सराहना की।





