
नई दिल्ली। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने जाने वाले यात्रियों की अपार भीड़ में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों में 9 महिलाएं, 5 बच्चे और 4 पुरुष शामिल हैं। सभी घायलों को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बीती रात करीब 10 बजे उस वक्त हुई जब प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में ट्रेन पकड़ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि दो ट्रेनों के निरस्त हो जाने के कारण यात्रियों में अफरा तफरी मच गई और वे किसी भी ट्रेन से कैसे भी प्रयागराज पहुंचने की लालसा में ट्रेनों में चढ़ने लगे। अचानक मची भगदड़ में कई लोगों की मौत और घायल होने के अलावा बहुत से लोग अपने परिवार से बिछड़ भी गये हैं, और अपनों की तलाश में व्याकुल हैं। घटना के तत्काल बाद एम्बुलेंस और दमकल की मदद से लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया और स्थिति नियंत्रण में कर लिया गया है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं एलजी वीके सक्सेना ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं और हाई लेबल जांच शुरु भी हो गई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस वर्ष महाकुम्भ का आयोजन योगी सरकार ने बहुत ही व्यवस्थित और भव्य तरीके से किया गया है। वैसे तो महाकुंभ का अवसर हर 12 वर्ष पर आता है, परन्तु इस बार महाकुम्भ में विशेष अमृत काल योग का मुहूर्त बताया जा रहा है। इस बार के महाकुम्भ में यह अमृत संयोग 144 वर्षों बाद प्राप्त हुआ है। जो अति दुर्लभ और विशेष संयोग है। खबरों के मुताबिक अभी तक प्रयागराज में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुम्भ के अवसर पर गंगाजी में स्नान कर लिया है। यह महाकुम्भ 26 फरवरी तक चलेगा। यहां भारत ही नहीं विदेशों से भी लोग इस मौके पर यहां आकर स्नान करके जीवन धन्य कर रहे हैं।
मौनी अमावस्या के अवसर पर सबसे खास स्नान के दिन 29 जनवरी को प्रयागराज में भी भारी भीड़ और अफरातफरी के कारण मची भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मृत्यु होने की खबर आई थी। बहुत से लोग घायल भी हुए थे। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 25 – 25 लाख रुपये की आर्थिक दी है। बीती रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर शासन प्रशासन पूरी गम्भीरता और तन्मयता से काम कर रहा है और बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के साथ ही घटना के कारणों की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है।
दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में कुल 18 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। कुछ लोगों को लेडी हार्डिंग अस्पताल में ले जाया गया है। यह घटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर हुई। बताया जा रहा है कि प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। अचानक हुई ट्रेन कैंसिलेशन की घोषणा के बाद यात्री घबरा गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई। इन दोनों प्लेटफार्म से प्रयागराज के लिए ट्रेन संचालित होती है। सरकार, दिल्ली प्रशासन और रेलवे घटना को लेकर पूरी तरह संवेदनशील और सक्रिय है। रेलवे ने पीड़ितों को मुआवजे की घोषणा की है। मृतकों के परिजन को दस लाख, गंभीर रूप से घायल को ढाई लाख और सामान्य रूप से घायल को एक लाख रु. का मुआवज़ा दिया जाएगा।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्टेशन पर अब स्थिति सामान्य बनी हुई है। सुबह तक प्लेटफॉर्म पर लोगों के सामान बिखरे हुए थे, रेलिंग टूटा हुआ है। आगे ऐसी स्थिति ना हो इसके लिए स्टेशन पर बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस को तैनात किया गया है। वहीं, मौके पर एनडीआरएफ और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात कर दिए गए हैं। ट्रेन की फ्रिक्वेंसी बढ़ाई गई हैं। प्रयाग जाने वाली स्पेशल ट्रेन पर चढ़ने वालों की जांच की जा रही है। आरपीएफ की टीम हर स्पेशल ट्रेन पर चढ़ने वालों की जांच कर रही है।
रेलवे की ओर से एक और ताजा अपडेट आ रही है कि War Room बनाया जा रहा है। यहां से लगातार नई दिल्ली के भी हालात पर नजर रखी जाएगी। बताया जा रहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन घटना को लेकर आज रेलवे बोर्ड की मीटिंग होनी है। तमाम अधिकारी वॉर रूम में जुड़ेंगे और स्थितियों का जायजा लेकर आगे की कार्रवाई पर बात करेंगे।
वीकेंड पर प्रयागराज जाने के लिए रेलवे ने दो स्पेशल वंदे भारत ट्रेन की घोषणा की थी, जिसके बाद अचानक से अनुमान से अधिक भीड़ स्टेशन पर भीड़ पहुंच गई। फिर भी स्थिति नियंत्रित ही था। मगर फुटओवर ब्रिज पर एक महिला अपनी गठरी लिए जा रही थी, अचानक वह अपनी गठरी के साथ फुटओवर ब्रिज पर गिरी, जिसके बाद पीछे की भीड़ बेकाबू हो गई और अफरातफरी मच गई, जिसके बाद भगदड़ मची, लोग बेहोश होने लगे थे, लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। महाकुंभ स्पेशल ट्रेन, ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश और अधिक फूटफॉल की वजह ही भगदड़ की मुख्य वजह बनी। अचानक से प्लेटफॉर्म संख्या 14, 15 और 16 के फुटओवर ब्रिज के ऊपर भीड़ पहुंच गई। जिसके बाद सीढ़ियों से लेकर प्लेटफॉर्म पर भगदड़ की स्थिति हो गई। इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई. इसमें 16 की पहचान भी कर ली गई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक 9 महिलाएं, 5 बच्चे 4 पुरुष की अब तक मौत हुई है। वहीं, घायलों का इलाज दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है। बता दें मृतकों में 9 बिहार के, 8 दिल्ली के और एक हरियाणा के लोग शामिल हैं। सरकार ने पीड़ितों के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है। वहीं स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह घटना रात 8.00 बजे से 8.30 बजे के बीच हुई। रेलवे प्रशासन की ओर से एक ट्रेन के प्लेटफॉरम चेंज का अनाउंसमेंट किया गया। इसके चलते लोग एक प्लेटफॉर्म से दूसरे की ओर भागने लगे और भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोगों के पास जनरल टिकट थे। प्रयागराज जाने वाली एक स्पेशल ट्रेन जो कि 12 नंबर प्लेटफॉर्म से खुलने वाली थी, अचानक से ऐन वक्त 16 पर शिफ्ट कर दी गई, जिसके बाद 12 नंबर के पैसेंजर जो पहले से वहां प्रतीक्षा कर रहे थे, जो फुटओवर ब्रिज पर खड़े थे और जो बाहर से आ रहे थे, एक साथ सभी लोग 16 नंबर पर जाने लगे जिसके बाद भगदड़ की स्थिति बन गई।