
बस्ती (उ. प्र.)। राजकीय कन्या इण्टर काॅलेज बस्ती में सेवा पखवाड़ा- 2025 के अन्तर्गत विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवंं डिजिटल भारत की संकल्पना पर आधारित जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12) एवं सीनियर वर्ग (स्नातक) के छात्र एवं छात्राएं सम्मिलित हुए। जिसमें जूनियर वर्ग में बेगम खैर गर्ल्स इण्टर काॅलेज, जी आर एस इण्टर काॅलेज, देशराज नारंग इण्टर काॅलेज, जनता उ. मा.विद्यालय भादी मझरिया, रा.उ.मा. विद्यालय महुलानी, अपरवल राव राम बख्श सिंह इण्टर काॅलेज एवं राजकीय कन्या इण्टर काॅलेज बस्ती के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
उक्त जानकारी देते हुए जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि सीनियर वर्ग में राजकीय महाविद्यालय सेमो, राजकीय महाविद्यालय रुधौली एवं पचवस महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें जूनियर वर्ग में बेगम खैर गर्ल्स इण्टर काॅलेज की ब्यूटी प्रथम स्थान पर, बेगम खैर गर्ल्स इण्टर काॅलेज की चादनी द्वितीय स्थान पर तथा देशराज नारंग इण्टर काॅलेज की रिद्धि तृतीय स्थान पर रहीं। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थानपर नीलाक्षी श्रीवास्तव पचवस डिग्री काॅलेज , द्वितीय स्थान पर नैना प्रजापति राजकीय महाविद्यालय सेमो, तृतीय स्थान पर रीमा गौड़ राजकीय महाविद्यालय रूधौली रहीं। निर्णायक मण्डल में नवीन श्रीवास्तव कला अध्यापक, महादेव शुक्ल कृषक इण्टर काॅलेज गौर, श्रीमती रमा शर्मा प्रवक्ता चित्रकला देशराज नारंग इण्टर काॅलेज वाल्टरगंज बस्ती एवं श्रीमती नीलिमा गौतम कला अध्यापिका जनता उ. मा. विद्यालय भादी मझरिया की भूमिका रही। प्रतियोगिता श्रीमती जीनत जहाँ स.अ. राजकीय कन्या इण्टर काॅलेज बस्ती के कुशल दिशा निर्देशन मे सम्पन्न हुई।