
लखनऊ। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह ने आज पत्रकारों की समस्याओं को लेकर निदेशक सूचना उत्तर प्रदेश विशाल सिंह से उनके लखनऊ कार्यालय में भेंट की। उन्हें प्रदेश के ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराया। प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश के अनेक जिलों में जिला स्थाई समिति का गठन हुआ है, किंतु उनकी बैठकें नहीं हो रही है। कई जिले ऐसे हैं जहां अभी तक स्थाई समिति का गठन नहीं हुआ है।
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संजय द्विवेदी ने बताया कि मुलाकात के दौरान निदेशक सूचना ने कहा है कि प्रदेश के ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं का समाधान हरहाल में किया जाएगा। जिला स्थाई समितियों का गठन करने व उसकी नियमित बैठक करने के लिए जिलों में दिशा निर्देश पुनः भेजे जाएंगे। विशाल सिंह ने शासनादेश में हुई लिपिकीय त्रुटि को ठीक कराने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि समय – समय पर ग्रामीण पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं को अवगत कराते रहिएगा।