
बस्ती (उ. प्र.)। भगवान श्री चित्रगुप्त को सर्व समाज में स्थापित करने के उद्देश्य से कायस्थ वाहिनी की जिले व नगर कार्यकारिणी की बैठक कान्हा कुंज में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने नए पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए संगठन के उद्देश्य वा कार्यों पर प्रकाश डालते हुए भगवान चित्रगुप्त को सर्व समाज में स्थापित करने के मुहिम में योगदान देने की अपील करते हुए कहा कि हमारे वाहिनी प्रमुख ने जिस उद्देश्य के साथ वाहिनी के स्थापना की है उसे हम सब लोगो को मिल कर पूरा करना चाहिए। ये तभी संभव हो पाएगा जब हम सब संगठित होकर एक दिशा में कार्य करेंगे।
वाहिनी के प्रदेश उपसचिव कमलेश श्रीवास्तव ने नये पदाधिकारियों से उनके पद एवं कार्यों की विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि जिस प्रकार बीते हुए कुछ दिनों में कायस्थ वाहिनी के सदस्यों ने अपने कार्यों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया है उसी प्रकार हमें पुनः एक बार संगठित होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए जिससे बस्ती की इसी धरती पर एक माह पश्चात शपथ ग्रहण कार्यक्रम करवा कर इतिहास लिख दें। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के राजनीतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बी के श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने भविष्य के आने वाले कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम लोगों को मिलकर वाहिनी प्रमुख के दिए हुए सभी निर्देश का पालन करना चाहिए। हम तभी अपने कार्यों में सफल हो सकते है जब हम संगठित होकर किसी कार्य को पूरा करेंगे ।
बैठक में मुख्य रूप से विनायक श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव,रत्नेश श्रीवास्तव,शैलेश श्रीवास्तव,रमेश श्रीवास्तव,भूपेंद्र श्रीवास्तव, अखिलेंद्र श्रीवास्तव,रवि शंकर श्रीवास्तव, अर्पित श्रीवास्तव, रितेश ,प्रमोद श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव,नीरज श्रीवास्तव, अखिल श्रीवास्तव,रितेश श्रीवास्तव,अतुल श्रीवास्तव, प्रियांशु श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।