
बस्ती, (उ.प्र)। धर्मशाला रोड स्थित भगवान श्रीचित्रगुप्त मन्दिर में भव्य आरती का आयोजन किया गया। इसमे कायस्थ वाहिनी अन्तर्राष्ट्रीय के पदाधिकारियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। मन्दिर के संस्थापक सुरेन्द्र मोहन वर्मा ने कहा भगवान श्रीचित्रगुप्त के प्रति आम जनमानस में आस्था प्रबल हो रही है। सर्वसमाज में भगवान श्री चित्रगुप्त को स्थापित करना ही कायस्थ कम्युनिटी का प्रमुख उद्देश्य है।
कायस्थ वाहिनी प्रमुख पंकज भइया ने कहा कायस्थ कम्यूनिटी कड़ी मेहनत, ईमानदारी और खुद्दारी में भरोसा रखती है। रविवार 14 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रम में पंकज भईया ने कहा कि पिछलग्गू बनकर किसी के पीछे घूमना, चापलूसी करना हमारी फितरत का हिस्सा नही है। उन्होने कायस्थ परिवारों से आग्रह किया कि माह के दूसरे रविवार को मन्दिर पहुंचकर आरती में हिस्सा लें और पुण्य के भागी बनें। कौशल किशोर श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव की मौजूदगी रही। आरती से पूर्व कायस्थ वाहिनी की बैठक हुई। मनीष श्रीवास्तव, कमलेश श्रीवास्तव ने अपने विचार रखे। वाहिनी प्रमुख पंकज भैया ने संगठन का विस्तार करते हुए अजय चंद्रा को मंडल अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ, विनायक श्रीवास्तव को अतिरिक्त प्रभार जिला मीडिया प्रभारी, राज किरण को जिला महासचिव व्यापार प्रकोष्ठ तथा सौरभ बोस को उपसचिव व्यापार प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दिया। बैठक में श्रवण श्रीवास्तव, सुभाष श्रीवास्तव रणधीर सिंह कायस्थ, रनधीर सिंह कायस्थ, राजेंद्र ,सौरभ बोस, राजेश श्रीवास्तव, विनायक श्रीवास्तव, अजय चंद्रा, राज किरण, रत्नेश श्रीवास्तव, हरिश्याम श्रीवास्तव बीके श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, रवि शंकर श्रीवास्तव कैलाश मोहन श्रीवास्तव अनूप बक्सी ,मनीष शंकर, डॉ रत्नेश श्रीवास्तव आदि का योगदान रहा।