
बस्ती (सू.वि. उ. प्र.) जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विकास खण्ड हर्रैया के ग्राम केशवपुर में स्थित गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला पंजिका का अवलोकन किया।
उन्होंने पाया कि गौशाला में कुल 48 पशु है, गौशाला परिसर के चारों ओर बाउन्ड्रीवाल बनी है तथा गौशाला दो भाग में बंटा हुआ है। प्रथम भाग में बड़े पशु एवं दूसरे भाग में छोटे पशु रहते हैं। बड़े एवं छोटे पशुओं के लिए अलग- अलग चारा खाने की हौदी बनी हुई है और पानी पीने के टंकी बनवायी गयी है।
उन्होंने पाया कि बड़े पशुओं वाले भाग में छायादार वृक्ष नहीं लगे है तथा टिन शेड पुराने हो गये है। सलाह दी गयी कि टिन शेड को बाउन्ड्रीवाल के किनारे बनवायें। भूसाघर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पशुओं के लिए परिसर में छायादार वृक्ष लगवायें एवं टिन शेड का मरम्मत करवाकर निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करवायें। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।