
बस्ती (उ. प्र.)। जिले के कई स्थानों पर बीती रात ड्रोन दिखाई देने से लोगों में खलबली मच गयी है। खबर इतनी तेजी से फैली कि सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। कोई डरा हुआ और बड़े खतरे का अंदेशा जता रहा है। कोई कह खिलौना बता कर गुलेल से मार गिराने की बात भी कह रहा है। पुलिस ने सतर्क रहने दी है।
बीती 3/4 सितम्बर की रात जिले के करीब दर्जन भर विभिन्न गांवों से ड्रोन दिखाई देने की खबरें आम हो गयी थीं। की स्थानों पर ड्रोन दिखने से हर कोई हैरत में हैं। ड्रोन की सूचना से पुलिस और इंटेलिजेंस सक्रिय हो गया है। ड्रोन का दिखाई देना जन मानस के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है।
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने ड्रोन की सूचना पर सम्बन्धित गांवों का दौरा किया और नागरिकों को आश्वस्त किया। खबर के मुताबिक हर्रैया, कप्तानगंज एवं दुबौलिया थाना अंतर्गत आए दिन चोरी हो रही है। ड्रोन देखे जा रहे हैं, पर पुलिस अब तक इन मामलों का सुराग लगा पाने में पूरी तरह विफल रही है। डीजल चोरों को तो पकड़ लिया गया पर जिनके घर के सारे गहने जेवरात पूर्वजों की निशानी चली गई, उसका पता अभी तक नहीं लग पाया।
सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण त्रिपाठी ने ड्रोन के सम्बन्ध में मेरठ की अमर उजाला की कटिंग शेयर की है, जिसमें कहा गया है कि ड्रोन नदियों का सर्वे करने वाले हैं। आज रात ड्रोन कप्तानगंज थाने के गोटवा में दिखाई दिया है।
कुछ लोगों का कहना है कि चार ड्रोन कप्तानगंज से पूरब जाते हुए देखे गए हैं। कोइलपुरा में भी ड्रोन देखा गया है। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के दतुआखोर में भी ड्रोन देखा गया। पुलिस ने अपनी सक्रियता बनाते हुए सभी से सतर्क रहने की अपील की है।