
बस्ती ( उ. प्र. )। नगर पंचायत श्रीपालपुर के गठन व संचालन हेतु अग्रिम कारवाही को लेकर जिला अधिकारी बस्ती को ज्ञापन दिया गया। जिसकी अगुवाई भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी एवं गनेशपुर मण्डल महामंत्री ओमकार चौधरी ने एवं अध्यक्षता मण्डल उपाध्यक्ष संजय चौरसिया ने किया।
इस दौरान ओमकार चौधरी ने बताया कि पूर्व में शासनादेश संख्या 1981/9-1-2022- 72 TA/22, 16 जुलाई 2022 के संदर्भ में शासन द्वारा ग़जट के माध्यम से बताया गया था कि उक्त नगर पंचायत श्रीपालपुर का गठन होना सुनिश्चित हुआ है, जिसके लिए आपत्तियां एवं सुझाव मांगे गए थे। जिसकी आपत्तियां एवं सुझाव लोगों द्वारा समय से भेज दी गई जिसके उपरांत शासन स्तर से कार्रवाई लंबित कर दी गई और तब से नगर पंचायत गठन की प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है, जिसको पुनः प्रकाश में लाकर नगर पंचायत का गठन किया जाना नितांत आवश्यक है।
अध्यक्षता करते हुए संजय चौरसिया ने बताया कि उक्त नगर पंचायत के गठन से जहां आम जनमानस को आवास, जल, सड़क समेत और सुविधाएं मिलेंगी, वहीं उनका सामाजिक और आर्थिक विकास भी होगा। फिर भी कुछ समाज के लोगों द्वारा तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए नगर पंचायत के गठन को लेकर आपत्तियां दर्ज कराई गई थी। ठाकुर विकास सिंह भरौली बाबू ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आ गया है इसके पूर्व में उक्त नगर पंचायत का गठन किया जाना नितांत आवश्यक है। मांग की गई कि जिलाधिकारी बस्ती के माध्यम से पुनः इस मामले को संज्ञान में लेकर गठन की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाए। इस दौरान मंडल मंत्री जितेंद्र साहनी ने कहा कि उक्त सुझाव में ग्राम पंचायत ढोरिका को भी शामिल करने हेतु निवेदन किया गया था।
मंडल अध्यक्ष गनेशपुर धर्मेंद्र जायसवाल ने बताया कि नगर पंचायत के गठन के लिए हस्ताक्षर अभियान चला कर पूर्व में भी हम भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा था जिसके गठन के लिए आश्वाशन मिला था। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा शिवप्रसाद चौधरी, मण्डल मंत्री राहुल पटेल, उमेश चौधरी, भरत लाल चौरसिया, किशन चौरसिया, दीपक उपाध्याय, अक्षय कुमार, आदर्श राव आदि लोग मौजूद रहे।