
बस्ती ( उ. प्र. ) । आई. जी. आर. एस. (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिडेसल सिस्टम) के तहत आने वाली शिकायतों के निस्तारण में आयुक्त कार्यालय बस्ती मण्डल, बस्ती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए माह मार्च 2025 की मासिक रैकिंग में आयुक्त कार्यालय, बस्ती मण्डल, बस्ती का प्रदेश में पहली रैंक प्राप्त कर लगातार सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। आई. जी. आर. एस. मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता में है।
अखिलेश सिंह, आयुक्त, बस्ती मण्डल, बस्ती के नेतृत्व में जनता की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, ईमानदारी, पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने में मण्डलायुक्त कार्यालय पुनः आई. जी. आर. एस. रैकिंग में प्रथम स्थान पर बना हुआ है। आयुक्त अखिलेश सिंह द्वारा आई. जी. आर. एस. के नोडल अधिकारी श्री मनोज कुमार तिवारी ,अपर आयुक्त (प्रशाासन)बस्ती मण्डल,बस्ती एवं श्री संतोष कुमार पाण्डेय,प्रशासनिक अधिकारी, श्री आफताब अहमद, आईजीआरएस सहायक का उत्साहवर्धन किया गया तथा निर्देशित किया गया कि इसी तरह जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जाय। उक्त जानकारी प्रशासनिक अधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय ने दी है।