बस्ती (उ. प्र.)। स्थानीय शहर में बाइक चोरी की घटनाओं में इजाफा होने से एक ओर जहां जनता परेशान है, वहीं पुलिस के लिए भी सिरदर्द हो गया है। आज 21 मार्च सायं करीब 7 बजे रोडवेज के पास क्रैसेन्ट माल से एक टीवीएस स्पोर्ट बाइक संख्या यूपी यूपी 51 – एसी 5474 पल चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
इस सम्बन्ध में चैनपुरा कप्तानगंज निवासी बद्री विशाल तिवारी ने पुलिस को एक तहरीर दे दी है।