
संतकबीरनगर (उ. प्र.)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के निकट दो दिन पूर्व मामूली विवाद में हुई मारपीट में एक हंसते खेलते परिवार के एकमात्र चश्मोचिराग की जान चली जाने के मामले में पुलिस ने 21 मार्च को मां – बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। करीब 22 वर्षीय मुन्नालाल मौर्य खलीलाबाद के ही बेलवनिया गांव का निवासी था। 19 मार्च को शराब ठेकी के पास हुई मारपीट में गम्भीर रुप से घायल होने के कारण बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान 20 मार्च को सुबह उसकी मौत हो गई थी। मामले में गिरफ्तारी की मांग को लेकर 20 की रात काफी देर तक लोगों ने खूब हंगामा किया, जिससे हाईवे का आवागमन घण्टों बाधित रहा था। एसपी ने घटना का खुलासा कर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रु. ईनाम की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने घटना का खुलासा करते हुए गिरफ्तारी की जानकारी दी। शराब के नशे में पीट – पीट कर युवक मुन्नालाल मौर्य की हत्या कर दी गई थी। एसपी ने बताया कि मामले में मटिहना निवासी शिरीष पुत्र प्रेमचंद एवं उर्मिला पत्नी प्रेमचंद को पुलिस ने शुगर मिल रोड से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया डंडा और रेक्सीन बेल्ट भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कोतवाली खलीलाबाद के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय एवं उनकी टीम ने मटिहना के रहने वाले शिरीष (25) और उसकी मां उर्मिला (50) को शुगरमिल रोड से गिरफ्तार किया है।
मृतक के पिता प्रहलाद मौर्या ने बताया कि 19 मार्च की रात करीब 9 बजे उनके बेटे मुन्नालाल के साथ रेलवे स्टेशन खलीलाबाद के पीछे शराब के ठेके के पास मारपीट हुई। घायल मुन्नालाल को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई।
पूछताछ में मुख्य आरोपी शिरीष ने बताया कि शराब के नशे में गाड़ी साइड करने को लेकर मुन्नालाल से विवाद हो गया। इसके बाद गाली-गलौज और हाथापाई हुई। शिरीष ने फोन कर अपने परिजनों को बुला लिया। आरोपियों ने डंडे और बेल्ट से मुन्नालाल पर हमला कर दिया। ज्यादा चोट लगने से वह गिर पड़ा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। भीड़ जमा होने पर सभी आरोपी भाग गए। घायल अवस्था में उसे संयुक्त जिला चिकित्सा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी कर हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार पुरस्कार की घोषणा भी की है।