
बस्ती (उ.प्र.)। वशिष्ठ कैरियर इंस्टीट्यूट पूरी प्रतिबद्धता के साथ छात्रों की सफलता को ध्येय बनाकर उन्हें डॉक्टर, इंजीनियर बनने के रास्ते पर कामयाब बना रहा है। अब तक सैकड़ों छात्रों ने यहां से पढ़ाई करके आईआईटी और जेईई आदि में बेहतर स्थान प्राप्त किया है। इस सफलता के लिए वशिष्ठ कैरियर इंस्टीट्यूट बधाई का पात्र है।
ये बातें वशिष्ठ कैरियर इंस्टीट्यूट के चौथे स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता ई. वीरेंद्र कुमार मिश्र ने कहीं। इस मौके पर यहां के सफल छात्रों के सम्मान समारोह एवं प्रदीप आहूजा के भजनों की शानदार सुर लहरियों के बीच वशिष्ठ कैरियर इंस्टीट्यूट का स्थापना दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
इस मौके पर वशिष्ठ कैरियर इंस्टीट्यूट से एमबीबीएस के राजकीय मेडिकल कॉलेज में सफल हुईं स्नेहा श्रीवास्तव, आईआईटी लखनऊ में सफल हुए अतुल चौधरी, जेएनयू दिल्ली में प्रवेश पाये अंश श्रीवास्तव, एनआईटी श्रीनगर में पहुंचे सूरज शुक्ल, एमएमएमईसी में सफल हुए हरिओम, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मेरठ में प्रवेश पाईं आंचल चौधरी, आईआरटी प्रयागराज में सफल हुईं श्रद्धा, बीएएमएस आयुर्वेदिक में दाखिला पाये संकेत भास्कर एवं दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश पाईं अंजू चौधरी को स्थापना दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया।
स्थानीय आवास विकास में विगत चार वर्षों से वशिष्ठ कैरियर इंस्टीट्यूट छात्रों के सुनहरे भविष्य के सतत् प्रयत्नशील है। संस्था ने अपना चौथा स्थापना दिवस 25 फरवरी 2025 को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर संस्थान के संचालक ई. शोभित शुक्ला ने कहा कि जिस उद्देश्य के साथ बच्चों को अभिभावक कोचिंग में प्रवेश दिलाते हैं, उनके सपनों को साकार कराने की बड़ी जिम्मेदारी होती है। हम पूरी कोशिश करते हैं कि सभी बच्चों को उनका लक्ष्य हासिल हो, और हम सफल भी हो रहे हैं। इसमें अभिभावकों और संस्था के सहयोगी साथियों का विशेष योगदान है। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की और संस्थान तथा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर बालाजी महाराज की भजन संध्या ने लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित नगर पंचायत नगर बाजार के अध्यक्ष प्रतिनिधि राना दिनेश प्रताप सिंह, नगर पालिका बस्ती अध्यक्ष प्रतिनिधि अकुंर वर्मा, जगदीश प्रसाद शुक्ल, ओम प्रकाश ओझा, ई. अवनीश कुमार चौधरी, बहादुर तिवारी, दयाशंकर पाण्डेय और शशिदर्शन त्रिपाठी सहित तमाम लोगों ने वशिष्ठ कैरियर इंस्टीट्यूट के सफल संचालन के लिए बधाईयां और शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में संस्थान के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम ने न केवल संस्थान के स्थापना दिवस को यादगार बनाया, बल्कि छात्रों और अतिथियों के बीच एक सकारात्मक संवाद का मंच भी प्रदान किया। वशिष्ठ कैरियर इंस्टीट्यूट ने पिछले चार वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है और छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संस्थान के संचालक ई. शोभित शुक्ला ने कहा कि वे भविष्य में भी छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कार्यक्रम के अंत में वरुन कुमार, शरद शुक्ल, अमेरश शुक्ल, अजय सिंह, तुषार शुक्ल और जितेश कुमार ने सभी अतिथियों और संचालकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संस्थान ने उन्हें न केवल शैक्षणिक रूप से मजबूत किया है, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।