
बस्ती (सू.वि. उ. प्र.)। राज्य महिला आयोग सदस्य एकता सिंह ने सर्किट हाउस सभागार में महिला उत्पीड़न से संबंधित जनसुनवाई किया। इससे पूर्व जिला प्रशासन की तरफ से मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती ने बुके देकर स्वागत किया। जन सुनवाई के दौरान उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने में अपना उत्तरदायित्व सुनिश्चित करें।

उन्होने महिला उत्पीड़न से संबंधित उपस्थित महिलाओं से गहनतापूर्वक बातचीत किया तथा संबंधित मामलों में यथोचित गुणवत्तापूर्वक निस्तारण का निर्देश दिया। जन सुनवाई में कुल 5 प्रकरण प्रस्तुत हुए। कैलाशपती, ग्राम कूढापट्टी, श्रीमती ज्योति सिंह, वबिता मो. बभनगॉवा, लक्ष्मी ग्राम तिगोडिया तथा नीलम ग्राम लक्ष्मनपुर बस्ती के प्रकरणों में से 2 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष के संदर्भ में संबंधित को निर्देशित किया गया है। अवसर पर एसीएमओ डा. एस.बी. सिंह, डीपीओ आईसीडीएस राजेश कुमार, सीडीपीओ सदर जयप्रकाश सिंह, सॉऊघाट कृष्णेन्द्र यादव, महिला एसएचओ शालिनी सिंह, मंजू सिंह, एडीओ समाज कल्याण, जिला प्रोबेशन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अशोक सिह, संरक्षण अधिकारी बीना सिंह, साधना, रमा, रीता उपस्थित रहे।
इसके पूर्व बाल विकास परियोजना विक्रमजोत की बाल विकास परियोजना अधिकारी बलराम सिंह और प्रोबेशन विभाग के वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार सिंह ने जिले के सीमा पर राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती एकता सिंह का बुके देकर स्वागत किया। पूरी टीम केशवपुर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची जो की नान को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र है और वहां पर पहुंचकर मा. श्रीमती एकता सिंह ने वहां के बच्चों से गिनती और एबीसीडी सुना और एक गर्भवती श्रीमती पूजा पत्नी मनोज की गोद भराई की। वहां पर सीडीपीओ ने श्री रामचंद्र जी की प्रतिमा को मा. सदस्या को भेंट किया। शंकरपुर प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर सर्वप्रथम आंगनबाड़ी केंद्र पर उन्होने उर्मिला पत्नी दिलीप कुमार की गोद भराई किया। वहां पर आसमी नामक बच्ची का अन्नप्राशन भी कराया गया।

सीडीपीओ बलराम सिंह ने बताया कि जहां एक तरफ गर्भवती और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की सुरक्षा होती है वही अन्नप्राशन के साथ लगातार 2 वर्ष तक स्तनपान करने से माता का भी स्वास्थ्य ठीक रहता है एक स्वस्थ बालक के रूप में बच्चे स्वस्थ नागरिक के रूप में परिवर्तित होते हैं। राज्य महिला आयोग की सदस्या ने विद्यालय के किचन का निरीक्षण किया तथा बने हुए भोजन की गुणवत्ता की परख भी किया। उन्होंने विद्यालय के बाथरूम में गंदगी देखकर अप्रसन्नता व्यक्त किया एवं साफ-सफाई का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य सेविका श्रीमती कुमुद सिंह, श्रीमती सरिता सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सुमन लता, कृष्णावती सिंह, विजय द्विवेदी, कुसुम लता रानी, हर्ष कुमारी, सीता सती आदि उपस्थित थी।





