
बस्ती (सू.वि. उ.प्र.)। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार परियोजना निदेशक राजेश कुमार द्वारा विकास खण्ड परसरामपुर स्थित निंदौर माफी गौशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौवंश को शीतलहर से बचाव हेतु की गई व्यवस्थाओं की गहनता से समीक्षा की गई। गौशाला परिसर में अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित पाई गई तथा शेड को चारों ओर से मोटी पॉलीथीन शीट से ढकवाया गया है, जिससे ठंड के प्रभाव से गौवंश सुरक्षित रह सके।

इसके उपरान्त ग्राम नागपुर कुंवर स्थित गौशाला का भी भ्रमण किया गया। यहां भी ठंड से बचाव के दृष्टिगत अलाव की व्यवस्था उपलब्ध पाई गई तथा शेड को चारों तरफ से मोटी पॉलीथीन से ढका गया है। निरीक्षण के समय संबंधित ग्राम प्रधान एवं केयर टेकर मौके पर उपस्थित मिले, जिन्हें गौवंश की नियमित देखभाल, स्वच्छता एवं ठंड से बचाव की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सतत बनाए रखने के निर्देश दिए गए।





