
बस्ती (सू.वि. उ. प्र.)। महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूरे जिले में समारोहपूर्वक मनाई गई। सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, राष्ट्रगान गाया गया तथा राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की शपथ दिलायी गयी। दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
मंडलायुक्त कार्यालय पर मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने राष्ट्रध्वज फहराया, सभी ने तिरंगे का अभिवादन किया व राष्ट्रगान गाया गया। सभागार में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का व्यक्तित्व व कृतित्व दोनों सादगीपूर्ण रहा। दोनों महापुरूषों ने देश की जटिल परिस्थितियों का अध्ययन कर देश को आजादी दिलाया। उन्होने अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए अपने नारे व विचारों से प्रभावी योगदान दिया। आज के पुनीत अवसर पर हमें महापुरूषों से प्रेरणा लेनी चाहिए। इनके जीवन में सत्य, अहिंसा का प्रयोग हमारे लिए प्रेरणादायी है। हम अपनी कथनी व करनी में कोई अन्तर ना रखेें। बुरायी पर अच्छायी का विजय का प्रतीक रूवरूप दशहरा भी आज हम लोग मना रहें है। शासन प्रशासन द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। लोग जागरूक हो, अभियान में सहायक हो, स्वच्छता अपनाये, धार्मिकता के साथ-साथ प्रमाणिकता की परम आवश्यकता है। सरकार सभी की सुरक्षा व सम्मान के लिए तत्पर है।
इस अवसर पर सरस्वती बालिका शिशु मंदिर रामबाग की संगीत शिक्षिका पंखुडी मिश्रा के निर्देशन में प्रीति, निधि, प्रत्याशा, श्रेया, अदिति, रक्षिता छात्राओं द्वारा गॉधी जी का प्रिय भजन प्रस्तुत किया गया। सुन्दर प्रस्तुती के लिए सभी को पुरस्कृत किया गया। गोष्ठी में अपर आयुक्त प्रशासन मनोज कुमार तिवारी, संयुक्त विकास आयुक्त कमला कान्त पाण्डेय, उप निदेशक पंचायत समरजीत यादव, संतोष पाण्डेय, रमेश कुमार ने भी अपने-अपने महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर बजंरग बली पाण्डेय, शैलेष श्रीवास्तव, अनुपम, संदीप, सौरभ, सलीम, राकेश रसाल, अमित, सहित कार्यालय के स्टाफ उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन जीतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने किया।
कलेक्ट्रेट में महात्मा गॉधी के 156वॉ जन्म दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। सामूहिक राष्ट्रगान के बाद एकता और अखण्डता की शपथ दिलायी गयी। उन्होने गॉधी जी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। सभाकक्ष में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए उन्होने ‘दे दी हमें आजादी खडग, बिना ढाल‘ इसके तात्पर्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि शान्ति, अहिंसा के पथ पर आगे बढते हुए गॉधी जी ने देश को आजादी दिलायी। आज विविधता में एकता स्थापित करना हमारा उद्देश्य होना चाहिए तथा उनके संदेश को हम सभी को आत्मसात करना चाहिए, जिससे की गॉधी जी का सपना साकार हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि गॉधी जी का पूरा जीवन सादगी, सत्य और अहिंसा की मिसाल है। उन्होने अपने विचार और आन्दोलनों से न केवल भारत को स्वतंत्रता दिलाने में योगदान दिया बल्कि पूरे विश्व को शान्ति और मानवता का मार्ग दिखाया। आज के परिवेश में गॉधी जी के विचार और भी प्रासंगिग है। उन्होने कहा कि समाज में स्वच्छता, समानता और सौहार्द स्थापित करना ही गॉधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि है।
उन्होने यह भी कहा कि सत्य, अहिंसा की शिक्षा हमें अपने बच्चों को भी देनी चाहिए, जिससे वह सत्य के मार्ग पर चलें। उन्होने अधिकारियो-कर्मचारियों से कहा कि हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सत्यनिष्ठा से कार्य करना चाहिए। उन्होने ग्राम स्वराज, स्वच्छ भारत के विषय पर प्रकाश डालते हुए जानकारी को साझा किया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने गॉधी कला भवन में पहुंचकर महात्मा गॉधी के प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। इस अवसर पर जीआईसी की छात्राओं द्वारा रामधुन गीत ‘रघुपति राघव राजा राम‘ प्रस्तुत किया गया व जिलाधिकारी द्वारा प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत कर उपहार भेंट किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने गॉधी जी के सर्वोदय की भावना पर प्रकाश डाला। मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, रश्मि यादव ने उनके सत्य के आग्रह की विशेषता बताया। इस अवसर पर जगवीर सिंह, चन्द्र प्रकाश शर्मा ने अपने-अपने विचारों को प्रकट किया। इस अवसर पर स्टेनों जीतेन्द्र श्रीवास्तव, नाजिर जितेन्द्र श्रीवास्तव, आपता विशेषज्ञ रंजीत रंजन, मानवी सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।