
बस्ती (सू.वि.उ. प्र.)। उ. प्र. सरकार के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं सभी महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री ने जनपद में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं सुरक्षा व्यवस्था की विस्तारपूर्वक समीक्षा की।
उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समय से और पारदर्शी तरीके के साथ पॅहुचाया जाय। उन्होने यह भी कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी समस्त योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को युद्ध स्तर पर दिया जाय। आम जनमानस की सेवा ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। पात्र आम जनमानस के साथ किसी भी स्तर पर लापरवाही, भ्रष्टाचार या उदासीनता बर्दाश्त नही की जायेंगी। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नवरात्रि के पावन अवसर पर विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। उन्होने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़को को गड्ढामुक्त किया जाय। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि गौशाला में पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा व पानी की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। साथ ही गौशालाओं में सीसी टीवी कैमरे की भी व्यवस्था करायी जाय। उन्होने निर्माण कार्यो से संबंधित विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारी व कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। धनाभाव के कारण कोई भी परियोजना अपूर्ण ना रहें। इसके लिए उन्होने जिलाधिकारी के माध्यम से बजट आवंटन के लिए शासन को पत्र भेजवाने का निर्देश दिया है।
आशीष पटेल ने यह भी निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जो सुझाव दिया जाता है उसे अमल में लाया जाय तथा परियोजना पूर्ण होने के पश्चात जनप्रतिनिधियों को सूचित करे और उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाय। उन्होने राजस्व वाद की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमानुसार शीघ्रता से राजस्व वादों का निस्तारण किया जाय। बैठक में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास, पीएम कुसुम, फार्मर रजिस्ट्री, मनरेगा, नमामि गंगे, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, पेंशन योजनाए, शिक्षा, स्वास्थ्य बायोमेडिकल उपकरण, 5वॉ वित्त आयोग, 15वॉ वित्त आयोग, कन्या सुमंगला योजना, विद्युत आपूर्ति, सड़क निर्माण एवं अन्य योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा हुई। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि जमीनी विवाद के प्रकरण को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि ज्यादातर मामले ग्रामीण क्षेत्र के रहते है, प्रकरण आने पर ससमय निस्तारण करायें। उन्होने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने जिम्मेदारियों व दायित्वों पर मुस्तैद रहे और अफवाहों व चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगायें।
बैठक में जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, जिला पचायंत अध्यक्ष संजय चौधरी, जिला अध्यक्ष अपना दल राजमणि पटेल, विधायक प्रतिनिधि कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर, महादेवा के फूल चन्द्र श्रीवास्तव, रूधौली के कुलदीप मौर्या, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एएसपी श्याम कान्त, डीएफओ डा. शिरिन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव निगम, डीडीओ अजय कुमार सिंह, पीडी राजेश कुमार, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, डीपीआरओ धनश्याम सागर, उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर उपेन्द्र यादव, डीएसओ विमल कुमार शुक्ला, जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी अवधेश कुमार, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, बीएसए अनूप तिवारी, पीओ डूडा सुनीता सिंह सहित जनपदस्तरीय अधिकारी तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राज मंगल चौधरी ने किया। बैठक के पश्चात उन्होंने जीएसटी सुधारों के क्रम में स्थानीय व्यापारियों के साथ संवाद तथा बचत उत्सव पदयात्रा गांधीनगर बाजार में किया। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार ने मध्यम वर्ग के लिए रणनीतिक रूप से प्रभावशाली बदलाव किए है और उन्हें सफलतापूर्वक लागू किया, जिससे आम जनमानस के जीवन में सुगमता आयेंगी और वे और अधिक सशक्त होंगे। नेक्स्ट-जेन जीएसटी रिफॉर्म अभियान मील का पत्थर साबित होगा। उन्होने बताया कि सुलभ दाम से हर परिवार की मुस्कान बढेंगी और रोजमर्रा की जरूरतों पर रोजाना बचत होंगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर उपेन्द्र यादव सहित संबंधित व्यापारीगण उपस्थित रहे।