
बस्ती (सू.वि. उ.प्र.)। उत्तर प्रदेश को 2047 तक सबसे विकसित और आत्मनिर्भर राज्य बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने समृद्ध का शताब्दी संकल्प 2047 की दिशा में ठोस कदम उठाना शुरू कर दिये है। इसी क्रम में शासन द्वारा नामित सेवानिवृत्त आईएएस ओ.एन. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी, जिसमें उद्यमियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद स्थापित किया गया। इस अवसर पर शासन द्वारा नामित सेवानिवृत्त कर्नल के.सी. मिश्र, सेवानिवृत्त प्रो.टी.डी. कालेज जौनपुर डा. आर.एन. ओझा, कार्यरत वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमार गंज अयोध्या डा. वी.पी. शाही, सेवानिवृत्त प्रमुख अभियन्ता लो.नि.वि. संजय कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान उपस्थित उद्यमियों व स्वयं सहायक समूह की महिलाओं की एक-एक करके उनके कार्ययोजनाओं एवं समस्याओं को सुना गया और उसके निराकरण के लिए उन्होने अष्वस्थ किया गया। सेवानिवृत्त आईएएस ओ.एन. सिंह ने कहा कि सरकार की जो योजनाए है उन्हें विभिन्न माध्यमों से आम जन तक पहुॅचाया जाता हैं। उन्होने बताया कि इस मिशन को दिशा प्रदान करने एवं पथ प्रदर्शन हेतु विजन डाक्यूमेण्ट तीन प्रमुख थीम्स अर्थ, सृजन एवं जीवन शक्ति तथा बारह सेक्टर कृषि एवं संबद्ध, पशुधन, औद्योगिक विकास, आईटी एवं इमर्जिंग टेक्नालजी, पर्यटन, नगर एवं विकास, अवस्थापना, संतुलित विकास, समाज कल्याण, शिक्षा, सुरक्षा एवं सुशासन सेक्टर पर ध्यान केन्द्रित करते हुए तैयार किया जायेंगा।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि विजन डाक्यूमेण्ट के निर्माण की दिशा में समृद्धि उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047 प्रारम्भ किया जा रहा है। इसका उद्देश्य आम जनमानस में जागरूकता उत्पन्न करना तथा नागरिको की आकांक्षाओं को लेते हुए प्रदेश सरकार के नागरिको को राज्य के विकास में सहयोगी व सहभागी बनाते हुए गर्व की भावना को विकसित करना है। उन्होने यह भी बताया कि https://samarthuttarpradesh.up.gov.in या क्यूआर कोड स्कैन कर अपने विचार व सुझाव दे सकते है।
बैठक का संचालन भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी ने किया। इसमें सीडीओ सार्थक अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, डीडीओ अजय कुमार सिंह, पीडी राजेश कुमार, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, सीवीओ डा. ए.के. गुप्ता, डीएसटीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, उपायुक्त (प्रशासन) राज्यकर उपेन्द्र यादव, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम सहित उद्यमीगण व समूह की महिलाए उपस्थित रहें।
इसके उपरान्त शासन द्वारा नामित सेवानिवृत्त आईएएस ओ.एन. सिंह, सेवानिवृत्त कर्नल के.सी.सी. मिश्र, सेवानिवृत्त प्रो.टी.डी. कालेज जौनपुर डा. आर.एन. ओझा, कार्यरत वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमार गंज अयोध्या डा. वी.पी. शाही, सेवानिवृत्त प्रमुख अभियन्ता लो.नि.वि. संजय कुमार श्रीवास्तव ने सर्किट हाउस सभागार में विभिन्न विधाओं में ख्यातिप्राप्त बुद्धजीवियों, कृषि विज्ञान केन्द्र, बंजरिया में कृषको, एफपीओ, सदस्यों एवं कृषि वैज्ञानिको, करमा देवी स्मृति महाविद्यालय में छात्रों, प्राध्यापको एवं शिक्षाविदों से संवाद किया।