
Manish Srivastava ‘Ankur’
बस्ती (उ. प्र.)। नगर पालिका परिषद द्वारा जलकर व गृहकर में की गई वृद्धि व्यापारियों को नागवार गुजरी है। बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के चेयरमैन आनंद राजपाल की अगुवाई में व्यापारियों ने नगरपालिका परिषद का घेराव किया और इस मनमानी के खिलाफ आरपार का संघर्ष छेड़ने की चेतावनी दी। कई भवन स्वामियों ने नगरपालिका द्वारा की गई वृद्धि पर घोर आपत्ति दर्ज कराया है।
उपरोक्त संदर्भ में अखबार में प्रकाशित कर नगरपालिका परिषद ने टैक्स में की गई वृद्धि को सार्वजनिक किया था, साथ ही 05 सितम्बर तक इस पर आपत्ति दर्ज कराने को कहा था। इसी क्रम में व्यापारियों ने नगरपालिका की घोर मनमानी पर आपत्ति दर्ज कराया। चेयरमैन आनंद राजपाल ने सख्त लहजे में कहा कि मनमाना की गई वृद्धि वापस नही ली गई तो निर्णायक आन्दोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी नगरपालिका प्रशासन की होगी। घेराव करने में राजपाल के अलावा सुनील कुमार गुप्ता, अदालत प्रसाद, शम्भूनाथ गुप्ता, चुनमुनलाल, प्रद्युम्न शुक्ल, राजेश, टुनटुन सोनी, एसएन गुप्ता, आशुतोष पाण्डेय, चन्द्रभान चतुर्वेदी, सतीश सोनकर, भानुप्रकाश चौबे, डब्बू श्रीवास्तव, चन्द्रप्रकाश चौधरी, सुनील गुप्ता, सौरभ आदि मौजूद रहे।