
बस्ती (उ. प्र.)। भारत की जनवादी नौजवान सभा, एडवा और ई रिक्शा यूनियन ने न्याय मार्ग स्थित सीटू कार्यालय पर झंडारोहण किया। राष्ट्र गान एवं मिष्ठान वितरण के बाद ईरिक्शा चालकों ने वाहनों का जुलूस निकाल कर स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए आजादी के आंदोलन के शहीदों को याद किया।
सीटू कार्यालय पर कामरेड नीलू ने झंडारोहण किया। उपस्थित साथियों ने राष्ट्र गान गाया। माकपा के जिला सचिव कामरेड शेषमणि ने आजादी के आंदोलन के शहीदों को याद करते हुए कहा कि 144 करोड़ जनता इतने लंबे और कठिन संघर्ष से हासिल आजादी को किसी विदेशी ताकत या पूंजीपतियों के हाथों बंधक बनाना स्वीकार नहीं कर सकते। ऐसे किसी भी दुस्साहस का कड़ा प्रतिवाद होगा। मिष्ठान वितरण के बाद ई रिक्शा संचालक यूनियन के संयोजक संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में ई रिक्शा का जुलूस आजादी के नारे लगाते हुए पकौड़ी चौराहा, कंपनी बाग, पक्के होते हुए भगत सिंह तिराहा मालवीय रोड, रौता चौराहा से गुजरते हुए सुभाष बाबू तिराहा, न्याय मार्ग, लोहिया कॉम्प्लेक्स सीटू कार्यालय पर विसर्जित हुआ। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में वसीम अंसारी, बृजभान, चंद्रशेखर, शंकर दास, पिंटू पाल, महेंद्र सिंह, जगत राम निषाद, राकेश, शिव चरण निषाद, नवनीत यादव, अनुपम देवी, गया और अजय की महत्वपूर्ण योगदान रहा।