
Manish Srivastava ‘Ankur’
बस्ती (उ.प्र.)। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने लापरवाही बरतने के कारण जिले के दो बीईओ एवं पांच एमओआईसी का वेतन बाधित कर दिया है। यह कार्यवाही आईजीआरएस निस्तारण में लापरवाही के फलस्वरूप की गयी है।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आईजीआरएस प्रकरणों के गुणवत्तापरक निस्तारण में लापरवाही पाये जाने पर खण्ड शिक्षाधिकारी गौर, सल्टौआ गोपालपुर, प्रभारी चिकित्साधिकारी/अधीक्षक (पीएचसी/सीएचसी) कप्तानगंज, परसरामपुर, बनकटी, बहादुरपुर, रूधौली के अधिकारियों का इस माह का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित किया है। पूर्व में चेतावनी दिये जाने के बावजूद सुधार ना होने पर यह कार्यवाही की गयी है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा है कि भविष्य में भी लापरवाही पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।