
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सेना द्वारा आतंकियों को लगातार मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है और हाल ही में भारतीय सेना ने कई आतंकियों को ढेर किया है। इसके बावजूद आतंकी घुसपैठ और उनकी कार्यवाहियां रूक नहीं रही हैं। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले आज भारतीय सेना ने घुसपैठ कर रहे एक आतंकवादी को मार गिराया है।
स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दरअसल, सीमा पर जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में स्वतंत्रता दिवस से पहले भारतीय सेना को बड़ी सफलता मिली। सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को जवानों ने मार गिराया। सेना की इस कार्रवाई से आतंकियों के नापाक मंसूबों पर पानी फिर गया है। घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है।