
हापुड़। चकबंदी विभाग के लेखपाल सुभाष मीणा की जहर खाने से मौत हो गई। उन्हें गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेखपाल को डीएम ने रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया था जिसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान थे। उनकी सेवानिवृत्ति में अभी आठ महीने बाकी थे। मीणा धौलाना तहसील में चकबंदी विभाग के लेखपाल थे।
बता दें कि चार जून को गांव चौपाल में सुनवाई के दौरान लेखपाल को डीएम ने सस्पेंड कर दिया था। दो दर्जन किसानों ने डीएम से लेखपाल व सहायक पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। लेखपाल सस्पेंड होने के बाद से मानसिक रूप से परेशान था। अभी लेखपाल की सेवानिवृति में आठ महीने रह रहे थे। लेखपाल ने 10 जुलाई को ख़तरनाक आत्मघाती कदम उठाया और जहर खाकर जान दे दी।