
बस्ती (उ. प्र.)। जिले के छावनी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते बदमाशों ने एक शिक्षक को दिनदहाड़े गोली मार दी। बताया जा रहा कि घटना स्थल पर कई राउंड फायरिंग की गई है। इस प्राणघातक हमले में शिक्षक राम सूरत तिवारी को लखनऊ रेफर किया गया है।
ताजा समाचार के मुताबिक कुछ आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। घटना सुबह उस वक्त हुई जब राम सूरत तिवारी स्कूल जा रहे थे। घटना केनौना पुलिस चौकी के पास हुई। वहीं पास में ही चौकीदार का भी घर है, परन्तु कोई आगे नहीं आ सका। कई राउंड गोलियां चलीं और घण्टों तक पुलिस बेखबर रहीं। घायल राम सूरत तिवारी को मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भर्ती कराया गया है। उनके पैर में गोली फंसी हुई है। पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र के बहवा कलानी गांव का है।
सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने घटनास्थल स्थल का दौरा करने के बाद बताया कि बहवा कलानी गांव के राम सूरत तिवारी एवं रामजीत तिवारी भाई हैं। इनके बीच बंटवारे को लेकर पहले से विवाद है और न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। घायल राम सूरत तिवारी अध्यापक हैं। लखनऊ मेडिकल कॉलेज में उनका उपचार चल रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।