
बस्ती (उ. प्र.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बस्ती नगर के द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी बस्ती नगर वन विहार कार्यक्रम करण धाम मंदिर पर संपन्न हुआ। इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से संघ का उद्देश्य अपनी विचारधारा को आम जनता तक पहुंचाना है। साथ ही लोगों में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को जगाना है। वन विहार कार्यक्रम के तहत सामूहिक भोज का आयोजन होता है।
संघ इस प्रकार के आयोजन के तहत अपने विभिन्न अनुसांगिक संगठनों के स्वयंसेवक और अपने शाखा से जुड़े स्वयंसेवकों तथा नगर के अपने विचारधारा से जुड़े लोगों को सहभोज पर बुलाना होता है। इस अवसर पर बस्ती विभाग के विभाग प्रचारक आदरणीय ऋषि जी भाई साहब का बौद्धिक हुआ। जिसमें उन्होंने वन विहार के कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए कहा कि इस प्रकार के छोटे-छोटे कार्यक्रमों के द्वारा हम लोगों में भेदभाव को मिटाते हैं। इससे एकजुकता का भी संदेश समाज में जाता है। संगठित होने से बड़ा से बड़ा काम भी आसान हो जाता है। क्योंकि संगठन में शक्ति है। इस अवसर पर गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. अवधेश जी, प्रांत शारीरिक प्रमुख तुलसीराम जी, जिला प्रचारक सर्वेंद्र जी, नगर प्रचारक हिमांशु जी, विभाग कार्यवाह आशीष जी, सुभाष जी, अरविंद जी, श्री राम जी, वीरेंद्र जी, धर्मराज जी, नीरज सिंह जी, अनिल जी, आशुतोष मल्ल जी, प्रदीप जी एवं सुबोध जी आदि की उपस्थिति रही कार्यक्रम में आशीष जी द्वारा सुन्दर एकल गीत गया गया।
Reported by – ashutosh malla