
लखनऊ। उ.प्र. में इस साल भीषण गर्मी को देखते हुए योगी सरकार ने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए गर्मी की छुट्टियां तीस जून तक बढ़ा दी हैं। शिक्षक व अन्य स्टाफ को इस आदेश से राहत नहीं मिली है। इन्हें प्रातः आठ बजे से दोपहर दो बजे तक स्कूल में जाकर काम करना होगा।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक उ. प्र. में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। 16 जून से स्कूल खुलने थे। सरकार ने मौसम के बढ़ते तापमान को देखते हुए छुट्टियां 30 जून तक बढ़ा दी हैं। अब स्कूलों में कक्षाएं 1 जुलाई से शुरु होंगी। हालांकि शिक्षक संगठन 16 से 30 जून तक के शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अन्य स्टाफ को विद्यालय जाने से मुक्त किये जाने यानि कि छुट्टी दिये जाने की मांग कर रहे हैं। परन्तु अभी तक इस इन्हें प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक स्कूल जाकर काम करने का ही आदेश प्रभावी है। इन सभी लोगों को नियमित स्कूल जाकर एक जुलाई से शुरु होने वाली कक्षाओं की तैयारी करनी होगी। तैयारियों में शैक्षिक पाठ्यक्रम योजना, नामांकन प्रक्रिया, कक्षाओं का निर्धारण, प्रशासनिक फाइलिंग तथा शैक्षणिक सामग्री का प्रबंध आदि कार्य शामिल हैं।
छुट्टियों के मामले में शिक्षक संगठनों ने यह भी मांग की है कि चूंकि माध्यमिक विद्यालयों में 30 जून तक छात्रों और शिक्षकों सभी की छुट्टियां घोषित की गयी हैं, इसलिए इन्हें भी यह छुट्टियां दी जानी चाहिए, जिससे इनके भी स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव ना पड़े। सूत्रों की मानें तो पूरी तौर पर शिक्षकों को 30 जून तक छुट्टियां न देकर समय कम किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि सरकार शिक्षकों को प्रातः आठ से दो बजे के स्थान पर 7.30 से 12.30 बजे तक विद्यालय की समय सीमा पर विचार कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि शीघ्र ही इसपर शासन की सहमति हो जाएगी और इस आशय के आदेश जारी होने की सम्भावना है।