
बस्ती (उ. प्र.)। बस्ती के लिए चिकित्सा जगत में एक बड़ी खुशखबरी आ गयी है। अब लोगों को किसी भी प्रकार के दर्द से कराहना नहीं पड़ेगा। यह सम्भव हो पाया है ओम मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल पचपेड़िया बस्ती के वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ व. डीके गुप्ता एवं हास्पिटल संचालिका डॉ. निधि गुप्ता के प्रयासों से। यानि कि अब बस्ती में होगा दर्द का अन्त तुरन्त। इसके लिए यहां बाकायदा ‘पेन क्लीनिक’ की आज विधिवत शुरुआत की गयी। इस मौके पर हास्पिटल के संरक्षक डॉ डीके गुप्ता एवं संचालिका डॉ. निधि गुप्ता ने पत्रकारों से मुखातिब होकर पूरी जानकारी दी।
डॉ. डी.के. गुप्ता और डॉ. निधि गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि पेन क्लीनिक दर्द प्रबंधन के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है। इस पद्धति से कैंसर, घुटने का दर्द, गठिया और पुराने सभी प्रकार के दर्द जो तीब्र, पुराने, असाध्य हैं और जिनका इलाज दवा से संभव नहीं है, न आपरेशन से, ऐसे रोगियों के लिये पेन क्लीनिक गेम चेंजर है। पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुये डा. डी.के. गुप्ता ने बताया कि इस विधा में सी आर्म मशीन द्वारा गाइडेड, अल्ट्रासाउन्ड मशीन द्वारा गाइडेड, आर.एफ. मशीन, पी.आर.पी. मशीन और ओजोन थेरेपी द्वारा दर्द वाली नसों का उपचार किया जाता है। अभी तक ऐसे मरीजों को उपचार के लिये गोरखपुर, लखनऊ जाना पड़ता था जो गरीब और साधनहीन मरीजों के लिये आर्थिक बोझ था। अब यह सुविधा ओम आर्थोपेडिक मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल पर उपलब्ध हो गयी है।