
बस्ती (उ.प्र.)। समर कैम्प का उद्देश्य बच्चों के शैक्षिक, मानसिक और शारीरिक विकास को बढ़ावा देना है। समर कैम्प में बच्चों को शैक्षिक गतिविधियों के अलावा खेल, योग, कला, विज्ञान, जीवन कौशल, और अन्य कई एक्टिविटी से जोड़ा जाएगा, ताकि वे समर ब्रेक में भी सीखते रहें और अपनी छिपी हुई प्रतिभाओं को निखार सकें। ये बातें समर कैम्प के उद्घाटन अवसर पर दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल और यूरो किड्स पचपेड़िया में डायरेक्टर अमर मणि पाण्डेय ने कहीं। यहां 15 मई से 20 मई तक समर कैम्प का शानदार आयोजन किया जा रहा है। श्री पाण्डेय ने कहा कि बच्चों को योग, खेलकूद, और कला जैसी गतिविधियों से जोड़कर उनके शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दिया जाएगा, जो उन्हें भविष्य में जीवन के हर पहलू में मदद करेगा।
प्रिंसिपल अर्चना पाण्डेय ने कहा कि इसका उद्देश्य छात्रों के कौशल को निखारना है। उन्हें विभिन्न गतिविधियों में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को न केवल पढ़ाई में बेहतर बनाना है, बल्कि उन्हें जीवन कौशल और स्वास्थ्य के बारे में भी शिक्षित करना है।
समर कैम्प की विधिवत शुरुआत डायरेक्टर अमर मणि पाण्डेय द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके पूजा अर्चना के साथ की गयी। उन्होंने बताया कि इस समर कैम्प में दिल्ली से विशेष टीम बुलाई जा रही है, जो 19 और 20 मई को बच्चों के लिए विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन करेगी। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर प्रिंसिपल अर्चना पाण्डेय, एडमिनिस्ट्रेटिव इंचार्ज दिव्या पाठक, और वाइस प्रिंसिपल दिनेश त्रिपाठी उपस्थित रहे और बच्चों को समर कैंप के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस समर कैंप में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें नॉन फायर कुकिंग, आउटडोर थिएटर, आर्ट एंड क्राफ्ट, रैन डांस, साइंस स्पार्क, मोगली वॉक, लेजर बीन, टीम बिल्डिंग गेम, जीरो बॉल और अन्य मनोरंजक गतिविधियाँ शामिल हैं।
प्रिंसिपल अर्चना पाण्डेय ने बताया कि इस समर कैम्प को अधिक से अधिक मनोरंजक और उपयोगी बनाने के लिए विद्यालय की टीम पूरे उत्साह से कार्य कर रही है। इसमें अनुभवी शिक्षक और कर्मचारी बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे। हफ्ते भर के पूरे समर कैम्प का शानदार आयोजन करने वालों में श्रीमती नीलम चौधरी, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, श्रीमती संजू सिंह, श्रीमती रिचिका सिंह, श्रीमती रिया सिंह, श्रीमती प्रिया श्रीवास्तव, श्रीमती अंकिता श्रीवास्तव, मिस सुमन गुप्ता, मिस आराध्या सिन्हा, सिद्रा फातिमा, मिस अवनि गुप्ता, अविनाश पाण्डेय, अयाज अहमद, अभिनव प्रजापति शामिल हैं।
डायरेक्टर अमर मणि पाण्डेय ने विश्वास व्यक्त किया कि यह समर कैम्प बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव होगा। जिसमें वे नई चीजें सीखेंगे। नए दोस्त बनाएंगे और अपने खाली समय का सदुपयोग करेंगे। उन्होंने सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को इस समर कैंप में आमंत्रित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।