
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच पंजाब पुलिस ने 2 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है।
अमृतसर। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में अमृतसर से दो भारतीयों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान पलक शेर मसीह और सूरज मसीह के रूप में हुई है। आरोप है कि ये दोनों अमृतसर में स्थित सैन्य छावनी क्षेत्रों और वायुसेना के ठिकानों की संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें पाकिस्तान को लीक कर रहे थे।।
अमृतसर ग्रामीण पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में खुलासा हुआ है कि इन जासूसों ने हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी के माध्यम से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से संपर्क स्थापित किया था। हरप्रीत इस समय अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शुरुआती जांच में कई अहम सुराग मिले हैं और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
“ये दोनों अमृतसर में आर्मी कैंट और एयरफोर्स बेस से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेज रहे थे। इस मामले में ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। अमृतसर ग्रामीण पुलिस जल्द ही इस बारे में और जानकारी देगी।”- गौरव यादव, पंजाब के डीजीपी
राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता नहीं: पंजाब पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि वह “भारतीय सेना और सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़ी है और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के अपने कर्तव्य के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। किसी भी व्यक्ति या संगठन द्वारा देश की सुरक्षा से छेड़छाड़ करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”