
सिद्धार्थनगर (उ. प्र.)। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सिद्धार्थनगर में आगमन के दृष्टिगत मण्डलायुक्त अखिलेश कुमार सिंह व पुलिस महानिरीक्षक दिनेश कुमार ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर स्थितियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने सीएम के कार्यक्रम को लेकर सम्बन्धित को जरुरी दिशानिर्देश दिये। योगी आदित्यनाथ चार अप्रैल को गुरू गोरखनाथ ज्ञान स्थली विद्यालय डुमरियागंज के उद्घाटन अवसर पर यहां आ रहे हैं।
बस्ती के कमिश्नर अखिलेश सिंह व डीआईजी दिनेश कुमार दो अप्रैल को ज्ञान स्थली विद्यालय पहुंचे। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आगमन को सफल, सुव्यवस्थित एवं भव्य आयोजन के संबंध में डयूटी पर लगाये गये विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी – कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार अप्रैल 2025 को जिले के भारतभारी (डुमरियागंज) में स्थित गुरू गोरक्षनाथ ज्ञान स्थली का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।