
बस्ती (सू.वि. उ. प्र.)। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने तहसील सदर बस्ती के ग्राम पंचायत सिकरा हकीग के ग्राम करनपुर में रवी फसल गेहूं की कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गाटा संख्या 86 श्रीमती कमलावती पत्नी सीताराम एवं गाटा संख्या 36 अब्दुल हई पुत्र वकील अहमद के खेत में 43.30 वर्ग मीटर कटाई करा कर गेहूं की उत्पादकता एवं उत्पादन की जांच किया।
उन्होने पाया कि उसमें क्रमशः 18.590 कि0ग्रा0 एवं 19.280 कि०ग्रा० वजन निकला, जिसके अनुसार प्रति हेक्टेयर उत्पादन 37.73 कु0/हे० एवं 39.13 कु0/हे० अनुमानित किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर शत्रुघन पाठक, अपर सांख्यिकीय अधिकारी अजय कुमार चौधरी, नायब तहसीलदार वीर बहादुर, राजस्व निरीक्षक अजय सिंह, लेखपाल दिनेश, हीरालाल, अरविन्द, ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।