
बस्ती (उ. प्र.)। पटेल एसएमएच हास्पिटल गोटवा, डॉ. वीके वर्मा मेडिकल इंस्टीट्यूट के संस्थापक एवं जिला चिकित्सालय बस्ती में आयुष चिकित्साधिकारी डॉ. वीके वर्मा एवं स्काउट एवं गाइड के जिला प्रशिक्षक कुलदीप सिंह ने आज स्काउट भवन पर तमाम जरुरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया।

इस अवसर पर डॉ. वीके वर्मा ने कहा कि इस गलन भरी ठण्ड में बहुत से लोगों के ठण्ड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। जिसके दृष्टिगत प्रतिवर्ष अधिक से अधिक लोगों को भरसक सुविधाएं मुहैय्या कराने का प्रयास व्यक्तिगत संसाधनों से किया जाता है। इसमें मुख्य रूप से कहीं भी किसी को भी आवश्यकता के अनुसार कम्बल के साथ साथ अन्य सहायता भी उपलब्ध कराई जाती है।

स्काउट गाइड के जिला प्रशिक्षक कुलदीप सिंह ने कहा कि इस भयंकर ठण्ड में कम्बल वितरण एक पुनीत कार्य है। किसी ही जरुरतमंद व्यक्ति को कम्बल इत्यादि की आवश्यकता के लिए परेशान होने की जरुरत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि एक अभियान ऐसा भी चलाया जा रहा है जिसमें राह चलते किसी को भी ठण्ड में ठिठुरते मिलने पर त्वरित रुप से कम्बल इत्यादि का सहयोग प्रदान किया जा रहा है।





