
बस्ती (सू.वि. उ.प्र.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अद्यतन आलेख्य मतदाता सूची को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती कृतिका ज्योत्स्ना ने कलेक्ट्रेट सभागार में उपलब्ध करा दिया है। उन्होंने कहा कि उक्त मतदाता सूची उपलब्ध कराये जाने का उद्देश्य यह है कि राजनैतिक दल मतदाता सूची का अवलोकन कर सकें तथा किसी प्रकार की त्रुटि, विलोपन या संशोधन से संबंधित कोई आपत्ति हो तो निर्धारित समयसीमा के भीतर उपलब्ध करा दें।

उन्होने बताया कि दावे और आपत्तियॉ प्राप्त करने की अवधि दिनॉक 06.01.2026 से 06.02.2026 शुक्रवार, नोटिस चरण (जारी करना, सुनवाई और सत्यापन) गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावे और आपत्तियों का निस्तारण दिनॉक 06.01.2026 से 27.02.2026 तक, स्वास्थ्य मापदण्डों की जॉच करना और अन्तिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करना दिनॉक 03.03.2026 मंगलवार एवं निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनॉक 06.03.2026 शुक्रवार को आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि 1900430 मतदाताओं के गणना प्रपत्र वितरित किए गये थे, जिसके सापेक्ष 1602143 मतदाताओं के गणना प्रपत्रों को डिजिटाइज्ड किया गया है, जिसमें 6,73,060 मतदाताओं को सेल्फ कैटेगरी (35.42प्रतिशत) में, 8,17,411 मतदाता प्रोजेनी (43.01 प्रतिशत) में, 1,49,0471 मतदाताओं को वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मैप किया गया, 1,13,363 (5.86 प्रतिशत) मतदाता 2003 की मतदाता सूची से मैप नही हुए है, जिनको नोटिस जारी किया जायेगा और ऐसे सभी मतदाताओं को आयोग द्वारा निर्धारित अभिलेखो में से कतिपय अभिलेखों को प्रस्तुत किया जाना होगा। 1900430 मतदाताओं में से 2,98,287 (15.70 प्रतिशत) मतदाताओं को अनकलेक्टेबल श्रेणी में रखा गया है, जिनमें डेथ कैटेगरी 57,467 (3.02 प्रतिशत), अनट्रेसेबल 57,404 (2.86 प्रतिशत), स्थायी रूप से स्थानांतरित 1,48,055 (7.79 प्रतिशत), पहले से नामांकित 37,277 (1.96 प्रतिशत), अन्य 1,084 (0.06 प्रतिशत) मतदाता शामिल हैं। बैठक में एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष सिंह, संबंधित राजनैतिक दलों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।





