
बस्ती (सू.वि.उ. प्र.)। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार आर.टी.ओ. ऑफिस के कोऑर्डिनेशन से (ड्राइविंग माय ड्रीम्स) का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एक माह तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर डी.एम.सी. साधना अग्रहरि द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उन्हें एक माह के भीतर सुरक्षित ड्राइविंग के लिए तैयार कर उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस भी उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया तथा महिलाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से स्वतंत्र, गतिशीलता और सुरक्षा का महत्व समझाया गया। इस मौके पर आर.टी.ओ. ऑफिस से संभागीय निरीक्षक सीमा गौतम, जेंडर स्पेशलिस्ट रमा यादव, चाइल्ड लाइन से चंदन, अभिनव उपस्थित रहे।
यह जानकारी देते हुए सूचना अधिकारी ने बताया कि इसका शुभारम्भ 30 सितम्बर को किया गया।