
बस्ती (सू.वि. उ. प्र.)। जनता की समस्याओं का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में भानपुर तहसील के सभागार में किया गया। जिलाधिकारी ने समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालयों में आता है, इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वाेपरि है।
जिलाधिकारी ने कहा जिन शिकायतों का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका है, संबंधित विभाग के अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जन-शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में समय व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने पुलिस विभाग से संबंधित प्रार्थना पत्रों की सुनवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि विभाग से संबंधित शिकायतों को गम्भीरता से सुने और त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 26 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। इसमें राजस्व विभाग से सम्बन्धित 13 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से 02 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से 04 प्रार्थना पत्र, विद्युत विभाग से 04 प्रार्थना पत्र, नगर पंचायत से 02 प्रार्थना पत्र एवं स्वास्थ्य विभाग से 01 प्रार्थना पत्र हैं।
इस अवसर पर सीएमओ डा. राजीव निगम, उप जिलाधिकारी हिमांशु कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस स्वर्णिमा सिंह, परियोजना निदेशक राजेश कुमार, डीडीओ अजय कुमार सिंह, डीपीआरओ घनश्याम सागर, सीवीओ डा. अरूण कुमार गुप्ता, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ला, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, एलडीएम आर.एन. मौर्या, पीओ डूडा सुनीता सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।