
बस्ती (उ. प्र.)। अपनी मां के साथ सोई चार वर्ष की मासूम को अगवा करके दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गंभीर हालत में मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि रात में मां अपनी बेटी को बगल में सुलाई थी। किसी ने उठा ले जाकर रेप किया और छोड़कर भाग गया।भोर में मां की नींद खुली तो बच्ची झाड़ी में खून से लथपथ बेहोश मिली। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने स्वयं संज्ञान लेकर मामले में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है।
उक्त पीड़िता बच्ची के पिता की इसी बीच उपचार के दौरान कैली में निधन हो जाने की खबर ने सभी को झकझोर दिया है। पीड़िता को पुलिस ने तत्काल अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले का पता नहीं चल पाया है। पीड़ित बच्ची पांच साल की बताई जा रही है। सूचना बाद मौके पर कोतवाली पुलिस, फोरेंसिंक टीम, पुलिस उच्चाधिकारी पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। मौके की जांच पड़ताल किया। आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पुलिस दरिंदे का पता लगाने में जुटी है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि बालिका को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। मौके की बारीकी से जांच पड़ताल किया गया है। मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। फील्ड यूनिट, डाग स्क्वायड, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बालिका के साथ घटना कारित करने वाले का पता लगाया जा रहा है। मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमे लगाई गई है।