
बस्ती (उ. प्र.)। आज सभी मातृ शक्ति को सम्मानित करने के लिए विशेष दिवस है, जिसे हम सभी मातृ दिवस के रुप में मना रहे हैं। आज का दिन हम सभी के लिए बहुत विशेष है। क्योंकि हम अपनी माताओं को सम्मानित कर रहे हैं। माँ का स्थान हमारे जीवन में सबसे उच्च है और हमारे लिए उनका प्यार और समर्थन हमेशा अविस्मरणीय है।
उक्त बातें देल्ही पब्लिक सीनियर स्कूल और यूरो किड्स पचपेड़िया में मदर्स डे के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मैनेजिंग डायरेक्टर अमर मणि पाण्डेय ने कहीं।
उन्होंने कहा कि मां हमारी पहली शिक्षक होने के साथ साथ जीवन पर्यन्त प्रेरणा और ऊर्जा का श्रोत होती हैं। यूं तो हर दिन मातृ शक्ति के लिए खास है, परन्तु आज का दिन अलग ही है। यहां मदर्स-डे सेलिब्रेशन का शानदार आयोजन किया गया। यहां मदर्स-डे एक्जीक्यूटिव गेम का भी आयोजन किया गया, जिसमें दो मातृ शक्तियों पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मैनेजिंग डायरेक्टर अमर मणि पांडेय जी ने की दीप प्रज्वलित करके किया।
प्रिंसिपल अर्चना पाण्डेय ने कहा मैं सभी माताओं को उनके विशेष दिन पर शुभकामनाएं देती हूं और उनका अभिनंदन करती हूं। आज का यह कार्यक्रम हमारे स्कूल की तरफ से एक छोटा सा उपहार है, जो हमारी माताओं के प्रति सम्मान और प्यार को दर्शाता है। एकेडमिक इंचार्ज दिव्या पाठक ने कहा,मैं धन्यवाद देती हूं हमारे शिक्षकों और कर्मियों को, जो इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। सभी माताओं को धन्यवाद, जो आज यहां आकर हमारे कार्यक्रम को सफल बना रही हैं।वाइस प्रिंसिपल मिस्टर दिनेश त्रिपाठी जी ने कहा
मैं सभी माताओं को उनके विशेष दिन पर शुभकामनाएं देता हूं और उनका अभिनंदन करता हूं। आज का यह कार्यक्रम हमारे स्कूल की तरफ से एक छोटा सा उपहार है, जो हमारी माताओं के प्रति सम्मान और प्यार को दर्शाता है।
इसके साथ ही मदर्स डे एक्जिक्यूट किए गए गेम का आयोजन किया गया। जिसमें अर्चना पाण्डेय को प्रथम स्थान और आयशा हूंमैर को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अध्यापक व अध्यापिका नीलम चौधरी,लक्ष्मी वर्मा, पूजा शुक्ला, संजू सिंह, रिचिका सिंह, रिया सिंह, प्रिया श्रीवास्तव, अंकिता श्रीवास्तव, सुमन गुप्ता, आराध्या सिंह, सिद्रा फातिमा, अवनि गुप्ता, अविनाश पाण्डेय, अयाज अहमद, अभिनव प्रजापति का विशेष योगदान रहा। अंत में सभी माताओं को पुनः शुभकामनाएं और धन्यवाद दिया गया। अमर मणि पाण्डेय ने कहा हमें आशा है कि आज का यह कार्यक्रम आप सभी के लिए यादगार बनेगा।