
बस्ती (उ. प्र.)। विश्व पत्रकारिता दिवस (नारद जयंती) के उपलक्ष्य में ‘राष्ट्रोत्थान में पत्रकारिता की भूमिका’ विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें समस्त पत्रकार बन्धुओं एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े समस्त प्रबुद्धजन सादर आमंत्रित हैं।
उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र जी ने बताया कि कार्यक्रम अपराह्न ढाई बजे से आरम्भ होगा। यह कार्यक्रम सरस्वती विद्या मन्दिर रामबाग के सभागार में आयोजित किया गया है। गोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बस्ती द्वारा किया गया है।