
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानो पर मिसाइल स्ट्राइक किया था। अब इस ऑपरेशन से जुड़ी सबसे बड़ी खबर सामने आई है। ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी रऊफ अजहर की हमले में मौत हो गई थी। रऊफ असगर IC-814 का मास्टरमाइंड था।
गत 22 अप्रैल 2025 को भारत में जम्मू-कश्मीर में पहलगाम में पाक आतंकियों ने धर्म पूछकर 27 निर्दोष सैलानियों की निर्मम हत्या कर दी थी। जिसके जवाब में 15 दिन बाद भारत ने आपरेशन सिंदूर शुरू किया है। जिसमें 6/7 मई 2025 की रात इण्डियन आर्मी ने पाक के नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है। इस कार्यवाही में करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस हमले में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 12 लोगों के मारे जाने की भी खबर है। इसके बाद मसूद अजहर बिलबिला गया है। आज मास्टरमाइंड कुख्यात आतंकी रऊफ अजहर को मार गिराया गया। ये मसूद अजहर का भतीजा बताया जाता है। इसके पहले आज पाकिस्तान के करांची, लाहौर और रावलपिंडी समेत 12 शहरों में भीषण ड्रोन हमले हो रहे हैं। पाकिस्तान में भारी इमरजेंसी का माहौल है। अब निर्दोष भारतीय नागरिकों को पाक आतंकियों द्वारा निशाना बनाने की भारी कीमत पाकिस्तान को चुकानी पड़ रही है। वहां के कई शहरों में तबाही का मंजर है।
कंधार विमान हाईजैक के बारे में बात करें तो 24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 को (जो काठमांडू (नेपाल) से दिल्ली जा रही थी) 5 नकाबपोश आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था। विमान में 176 यात्री और 15 क्रू मेंबर सवार थे। यह भारतीय इतिहास की सबसे लंबी और भयावह हाईजैक घटनाओं में से एक है, जो 7 दिनों तक चली थी। हाईजैकर्स ने विमान को अमृतसर, लाहौर, दुबई, और अंत में अफगानिस्तान के कंधार ले गए, जहां उस समय तालिबान का शासन था।
विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। भारतीय वायुसीमा में प्रवेश करते ही आतंकवादियों ने कॉकपिट पर कब्जा कर लिया और पायलट को बंदूक की नोक पर विमान को काबुल ले जाने का आदेश दिया। लाहौर में पाकिस्तानी अधिकारियों ने अनुमति के बिना लैंडिंग की अनुमति दी और ईंधन भरा गया। इसके बाद विमान दुबई पहुंचा, जहां 27 यात्रियों (महिलाएं और बच्चे) और रूपिन कात्याल की मृत देह को उतारा गया। कात्याल की हाईजैकर्स के साथ झड़प में हत्या कर दी गई थी।