
बस्ती (उ.प्र.)। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के कोडरी गांव के सामने आज सुबह करीब साढ़े दस बजे मैजिक व बाइक की भिड़न्त हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मां-बेटे की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
रुधौली थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी 36 वर्षिय पिंटू उर्फ मायाराम चौधरी अपने पिता 60 वर्षीय तुलसीराम व बीमार मां 56 वर्षीय करमा देवी को लेकर बाइक से इलाज कराने बस्ती आ रहे थे। कोडरी गांव के पास पहुंचे ही थे कि बस्ती से रुधौली की तरफ जा रही मैजिक से भिड़ंत हो गई। मौके पर पिंटू व करमा देवी की मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से घायल तुलसीराम को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी मौके पर पहुंचे और घायल को हास्पिटल भिजवाया। मां-बेटे के शव को पोस्टमार्टम भेजा। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। बाइक चला रहे पिंटू अपने दो भाइयों में छोटा था जो बाहर रह कर बढईगीरी का काम करता था। अपने पीछे के एक बेटा 11 वर्ष व एक बेटी 8 वर्ष छोड़ गए ।