
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में रैन बसेरों में निवास कर रहे लोगों को भोजन और कम्बल वितरण किया।

उन्होंने गोरखपुर महानगर के ट्रांसपोर्ट नगर और धर्मशाला बाजार क्षेत्र में रैन बसेरों का निरीक्षण कर जरूरतमंदों को भोजन व कंबल वितरित किए।

सीएम योगी ने कहा कि 25 करोड़ प्रदेश वासियों की सेवा और सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि शीत लहर से बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने सभी जनपदों में रैन बसेरों की व्यवस्था और जरूरतमंदों को कंबल वितरण हेतु पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपकी सरकार हर परिस्थिति में आपके साथ प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है।





