
बस्ती (उ. प्र.)। परिवहन विभाग बस्ती द्वारा मुंडेरवा चीनी मिल बस्ती में गन्ना ढोने वाले ट्रैक्टर और ट्रालियों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का अभियान चलाया गया। इस अभियान में संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुरेश कुमार, संभागीय निरीक्षक सीमा गौतम, यात्री कर अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव व प्रवर्तन स्टाफ सम्मिलित हुए।

अधिकारियों ने मुंडेरवा चीनी मिल के जनरल मैनेजर महेंद्र कुमार श्रीवास्तव से अनुरोध किया गया कि ऐसे वाहन जिसमें रिफ्लेक्टिव टेप न लगे हो एवं निर्धारित मानक से अधिक ऊंचाई के ओवरहाइट लोड गन्ना के वाहन अपने चीनी मिल में प्रवेश की अनुमति न दी जाए,उन्हें निर्धारित मानक पूरा होने के उपरांत ही प्रवेश एवं तौल कराने का कष्ट करें।





