
संतकबीरनगर। डी.ए.वी इंटर कॉलेज मेहदावल,संत कबीर नगर राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय ओरल हेल्थ कार्यक्रम के अंतर्गत आज विद्यालय परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं स्टाफ को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों तथा मौखिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक करना था।

कार्यक्रम में दंत चिकित्सक डॉ. सुश्रेया त्रिपाठी, काउंसलर कुलदीप पासवान तथा नर्सिंग ऑफिसर हरिओम सिंह द्वारा छात्रों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। विशेषज्ञों ने मौखिक स्वच्छता, तंबाकू से होने वाले कैंसर एवं अन्य गंभीर रोगों के विषय में विस्तृत चर्चा की।

वक्ताओं ने छात्रों को बताया कि तंबाकू सेवन से शरीर के विभिन्न अंगों को नुकसान पहुँचता है तथा यह मुख कैंसर, दांतों की सड़न, मसूड़ों की बीमारी जैसी गंभीर समस्याओं का कारण बनता है। साथ ही उन्होंने छात्रों को तंबाकू से दूर रहने, स्वस्थ आहार लेने, नियमित ब्रश करने तथा छः माह में एक बार दंत परीक्षण कराने की सलाह दी एवं टोल फ्री नंबर 104 के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को नशामुक्त जीवन के लिए शपथ दिलाई गई तथा जागरूकता पंपलेट भी वितरित किए गए। इस जागरूकता कार्यक्रम में कुल लगभग 450 बच्चे जागरूक हुए।





