
बस्ती (उ. प्र.)। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने राजकीय पॉलीटेक्निक, बस्ती के आवासीय/अनावासीय भवनों का जीर्णोद्धार एवं सुदृद्धीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया। उ०प्र० आवास एवं विकास परिषद निर्माण खण्ड गोरखपुर-02 द्वारा उक्त कार्य कराया जा रहा है। वर्कशाप के वाह्य, आन्तरिक प्लास्टर कार्य एवं मिट्टी भराई के कार्य पूर्ण थे। विद्युत कनेक्टिंग, पुट्टी, सेनेटरिंग फिटिंग्स, विण्डोग्रिल एवं फिक्सिंग का कार्य प्रगति पर था। मुख्य भवन के पुराने प्लास्टर को हटाकर पुननिर्माण की कार्यवाही चल रही थी। गैलेरी की छत जीर्ण-शीर्ण थी। निर्देश दिये गये छत की टेस्टिंग कराने के बाद ही रेनोवेशन का कार्य किया जाय।

राजकीय पॉलीटेक्निक, बस्ती को देखा गया। प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि दीपावली त्यौहार होने के कारण बच्चों की उपस्थिति बहुत कम है, कुछ बच्चें हास्टल में रहते है। छात्र/छात्राओं से मेकैनिकल और प्रोडक्शन के विषयों के बारे में पूछा गया। वर्कशाप के बारे में पूछने पर छात्रों द्वारा बताया गया कि अभी प्रथम सेमेस्टर की पढ़ाई चल रही है, इसके अगले वाले सेमेस्टर में वर्कशाप के बारे में पढ़ाया जायेगा। छात्रों द्वारा बताया गया कि रसायन, भौतिकी, गणित, कम्यूनिकेशन अंग्रेजी एवं ड्राइंग इंजीनियरिंग कुल विषयों की पढ़ाई करायी जाती है।




