
धनघटा (संत कबीर नगर)। धनघटा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत एक दिन के लिए जाह्नवी मिश्रा को बनाया गया। जाह्नवी मिश्रा ने लोगों की फरियाद सुनते हुए लोगों को पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। श्रीमती शंकर देई इंटर कालेज में इंटर की छात्रा जाह्नवी मिश्रा पुत्री अनिल कुमार मिश्र ग्राम पंचायत डेबरी की निवासी है।
जाह्नवी होनहार छात्राओं में शामिल है। उसे एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाये जाने पर गांव में खुशी की लहर है। लोग उसे खूब बधाईयां दे रहे हैं। बधाई देने वालों में थाना प्रभारी धनघटा जयप्रकाश दुबे, रघुवंश मिश्र, अभिमन्यु उपाध्याय, तरुण उपाध्याय, धीरज उपाध्याय, राजेश कुमार मिश्र, चन्द्र शेखर मिश्र, कौशल मिश्र, कृष्ण मुरारी मिश्र, सहित परिवार के सदस्यों में जाह्नवी मिश्रा के बाबा रिटायर अध्यापक राघव प्रसाद मिश्र, प्रवीण कुमार मिश्र एवं धनन्जय ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।