
बस्ती (उ. प्र.)। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के विरोध में आज बस्ती में समाजवादी पार्टी ने बीसीसीआई का पुतला फूंका तो दूसरी ओर शिवसेना ने पाकिस्तान का पुतला जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। एशिया कप 2025 का दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का बस्ती में मुखर विरोध हुआ।
समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष युनूस आलम और पिछड़ा वर्ग प्रदेश सचिव प्रशान्त यादव के नेतृत्व में दरिया खां के निकट बीसीसीआई का पुतला फूंका। मांग किया कि ऐसे समय में जबकि पहलगाम हमले का दर्द बना हुआ है और आपरेशन सिन्दूर जारी है भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में मैंच का कोई औचित्य नहीं है। पुतला फूंकने के बाद सपा नेता युनूस आलम और प्रशान्त यादव ने कहा कि इस किक्रेेट मैंच से भाजपा के राष्ट्रवाद का सच सामने आ गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को स्पष्ट करना चाहिये कि पाक के साथ खून और पानी के नारों का क्या हुआ। क्या सिर्फ रूपया कमाने के लिये भारत ने एक बार फिर आत्मसमर्पण कर दिया। यदि यह मैंच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के दबाव में हो रहा है तो समझ लीजिये कि देश की विदेश नीति भटक चुकी है और भाजपा के राष्ट्रवाद का नारा खोखला है। सपा नेताओं ने कहा कि पुलवामा से पहलगाम और पठानकोट तक कई बार आतंकी हमला कर चुके पाकिस्तान के साथ किक्रेट मैंच नहीं होना चाहिये। यह उन लोगों का अपमान है जिन्हें आतंकवादियों ने मौत के घाट उतार दिया। बीसीसीआई का पुतला फूंकने के दौरान मुख्य रूप से राम सिंह यादव, मो. रईस, दिनेश तिवारी, सलमान अहमद, रजनीश यादव, तौफीक अहमद, गिरीश चन्द्र, राहुल सोनकर, मो. हारिश, अनवर अहमद, सन्तोष वर्मा, समीर खान, रहमान सिद्दीकी, अनस अंसारी, इमरान, डायमण्ड, इरशाद अहमद के साथ ही सपा के अनेक नेता, कार्यकर्ता शामिल रहे।
एशिया कप 2025 का दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का बस्ती में मुखर विरोध हुआ। शिवसेना उद्धव गुट के अध्यक्ष ई. रूपेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में शिव सैनिक महसो चौराहे पर एकत्र हुये और बीसीसीआई के विरोध में नारा लगाते हुये पाकिस्तान का पुतला फूंका। पाकिस्तान का पुतला फूंकने के बाद शिव सेना के प्रदेश सचिव संजय प्रधान, जिला प्रभारी राधेश्याम शुक्ल ने कहा कि यह क्रिकेट मैंच पहलगाम में आतंकवादियों की क्रूरता का शिकार हुये लोगों का अपमान है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान को बूंद बूद पानी को तरसा देंगे, आपरेशन सिन्दूर अभी जारी है, उनके वायदों का क्या हुआ। पाकिस्तान के साथ किकेट मैच करवाने की आखिर क्या जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सारा देश कह रहा है कि यह मैच नहीं होना चाहिए। क्या यह भी ट्रंप के दबाव में किया जा रहा है। आखिर प्रधानमंत्री ट्रंप के आगे कितना झुकेंगे। शहीदों के लहू से बड़ा क्रिकेट का जुनून कब से हो गया। जब हमारी बहनों की मांग का सिंदूर मिटा है तो पाकिस्तान से मैच करवाने की आखिर क्या जरूरत है। कहा कि शिव सैनिक इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैंच के विरोध में पाकिस्तान का पुतला फूंकने वालों में मुख्य रूप से सुभाष, प्रिन्स सिंहनिया, राज श्रीवास्तव, सचिन, हृदयराम, प्रतीक मिश्र आदि शामिल रहे।