
बस्ती (सू.वि. उ. प्र.)। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कार्यालय उपायुक्त उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया। उन्होंने पाया कि कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित है किन्तु एक कार्मिक आकस्मिक अवकाश पर है। उपायुक्त कक्ष में सी०सी० कैमरे लगे है, जिसके माध्यम से विभागीय योजनाओं की जूम मीटिंग व वीडियों कॉन्फ्रेसिंग की जाती है। कार्यालय में निवेशकों का आगमन होता रहता है, इसलिए इसे अच्छा बनवाया जाय।
उन्होंने टेबलेट वितरण के बारे में जानकारी लिया। इस संबंध मे उपायुक्त द्वारा बताया गया कि दो दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत वितरण हो जायेगा। उन्होंने पाया कि परामर्श कक्ष में मुख्यमंत्री युवा फेलो की rejected list का सत्यापन किया जा रहा है तथा वरिष्ठ लिपिक कक्ष में निष्प्रोज्य आलमारी रखी है। जिलाधिकारी ने निष्प्रोज्य आलमारी को नीलाम करवाने व मुख्यमंत्री युवा फेलो की rejected list का सत्यापन बैंक से कराने एवं जी०पी०एफ पासबुक को अद्यतन कराने के निर्देश दिये है। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।