
बस्ती (सू.वि. उ.प्र.)। मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था, राजस्व वसूली एवं कर करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में तेजी लायें। अभियान/प्रवर्तन कार्य कराते हुए राजस्व वसूली का लक्ष्य समय सीमा के अन्तर्गत प्राप्त करायें।
उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में अपेक्षित प्रगति में पिछड़े विभाग कार्ययोजना बनाकर निरन्तर अभियान चलायें, अपने विभाग की अलग से बैठक करें। उन्होंने कहा कि राजस्व वादों के निस्तारण में अधिकारीगण ध्यान दें कि उभयपक्ष की मौजूदगी में विवादों का निस्तारण किया जाये। उन्होंने आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन तथा शासन से सम्बन्धित मामलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का निस्तारण ससमय और गुणवत्तापूर्ण करायें। उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत ट्रैफिक व्यवस्था, नगरीय क्षेत्र में लाइट व्यवस्था तथा वाहनों के संचालन हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा गाइडलाइन का पालन अवश्य किया जाये।
बैठक का संचालन अपर आयुक्त प्रशासन मनोज कुमार तिवारी ने किया। बैठक में जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता, सिद्धार्थनगर राजा गणपति आर0, संतकबीरनगर आलोक कुमार, एडीएम बस्ती प्रतिपाल सिंह चौहान, संतकबीरनगर जय प्रकाश, सिद्धार्थनगर गौरव श्रीवास्तव, मण्डल के तीनों जनपद के एस0ओ0सी0, प्रशासनिक अधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय, राजेश रसाल उपस्थित रहे।