
बस्ती (उ. प्र.)। जिले के कप्तानगंज में कांवड़ यात्रा के दौरान बवाल हो गया। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ है। आक्रोशित कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। खबर के मुताबिक कांवड़ यात्रियों के बीच दूसरे समुदाय के युवक ने पहुंचकर कुछ अभद्र धार्मिक टिप्पणी कर दी। जिसके बाद कांवड़िये आग बबूला हो गये और हंगामा हो गया। हंगामे के बीच कुछ लोग घायल भी हो गये थे, जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से हास्पिटल भेजा गया। कोई ज्यादा घायल नहीं था। काफी परिश्रम के बाद प्रशासन ने मामला शांत कराकर कांवड़ यात्रा चालू करवाई।
उग्र कांवड़ियों ने सड़क पर जमकर नारेबाजी की। घटना की सूचना मिलने के बाद कई थानों की फोर्स को कप्तानगंज के रवाना किया गया। उन्हें समझाने की कोशिश की गयी, लेकिन उग्र कांवड़िए किसी की भी सुनने को तैयार नहीं थे। आरोप है कि धार्मिक टिप्पणी को लेकर यह बवाल शुरू हुआ, जिसके बाद मामला उग्र हो गया। इसके बाद कांवड़ियों ने हाइवे को जाम कर दिया। हाइवे पर आगजनी की गई, जिसमें सड़क पर लगे पोस्टर इत्यादि जलाकर कांवड़ियों ने अपना गुस्सा निकाला। घटना की सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गया, मामले को जिला प्रशासन ने शांत कराने की कोशिश की।
अयोध्या से शिव भक्त कांवड़िए जल लेकर बस्ती के बाबा भद्रेश्वरनाथ वापस आ रहे थे। बताया जा रहा कि दूसरे समुदाय का युवक जो डीजे लेकर गया था, उसी दौरान उनके बीच आपस में कहा सुनी शुरू हो गई। आरोप है कि विशेष समुदाय के युवक ने कुछ अभद्र धार्मिक टिप्पणी कर दी, जिसको लेकर बवाल शुरू हो गया। कांवड़ियों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराने के लिए चौकी में ले गई, जिस पर कांवड़ यात्री और उग्र हो गए थे। दिन में घण्टों तक कांवड़ यात्रा बाधित रही। प्रशासन की सूझबूझ से कांवड़ यात्रा को पुनः सुचारू रुप से संचालित कराया जा रहा है।